logo

सरलता की मूर्ति साधु वासवानी मिशन की दीदी कृष्णा कुमारी : नितिन कालरा

नई दिल्ली। गत 20 सितंबर को अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर दिल्ली में आयोजित एक खास कार्यक्रम जिसमे साधु वासवानी मिशन की मुखिया दीदी कृष्णा कुमारी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हुई एवं सिंधी समाज की संस्थाओं,पंचायतों से भेंट की।उन्होंने सिंधी समाज और पंचायतों से सिंधी भाषा के प्रचार एवं सरल और सकारात्मक जीवन शैली की कला सिखाते हुए सभी प्रतिनिधियों को आशीर्वाद एवं प्रसाद भेंट स्वरूप दिया ।दिल्ली की जानी मानी संस्था इंडस सिंधु ऑर्गेनाइजेशन भी इस बैठक में आमंत्रित थी और संस्था के अध्यक्ष नितिन कालरा एवं महासचिव सुमिता कालरा ने संस्था का प्रतिनिधित्व किया ।कालरा ने बताया की दीदी सरलता की मूर्ति है और आध्यात्मिक ओज तेज से ओत प्रीत है ।कालरा ने आयोजकों को इस सुंदर आयोजन के लिए बधाई दी ।सुमिता कालरा ने ऐसे आयोजन निरंतर हो ऐसी इच्छा व्यक्त की ।

100
10747 views