संपत्ति के लिए सौतेली पुत्री ने ही की पिता की हत्या।
ब्रेकिंग सिद्धार्थनगर सम्पत्ति के लिए पुत्री ने ही की पिता की हत्या। पति संग मिलकर खेत में मचान पर सो रहे पिता की पत्थर से मारकर की हत्या ।खेसरहा थाना क्षेत्र के गेंगटा गांव के पास विगत 19सितंबर को मिली थी लाश।मृतक शिवपूजन की सौतेली बेटी कविता ने पति संग मिलकर दिया घटना के अंजाम। औरोपियों के मुताबिक दूसरी शादी करना चाह रहा था मृतक।रात में गए थे समझाने नही मानने पर पत्थर से कूचकर कर दी हत्या। अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर प्रशांत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी।