
जीएसटी रिफार्म जागरूकता अभियान’ का शुभारंभ करते हुए सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री सबसे पहले स्टाइल बाजार गए।
जीएसटी सुधार का लाभ परखने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को सड़क पर उतरे। बाजार में पदयात्रा कर व्यापारियों और ग्राहकों से संवाद किया। उत्पादों की नई जीएसटी दरें भी जांचीं। गीता होलसेल मार्ट में सीएम से प्रतिष्ठान संचालक शम्भू शाह बोले- 'केंद्र सरकार ने जीएसटी की दरों को कम कर टेक्सटाइल सेक्टर को फिर मजबूत कर दिया है। टैक्स की दर घटकर पांच प्रतिशत तक होने से बिक्री बढ़ेगी।'
मुख्यमंत्री ने प्रतिष्ठान में कपड़ों पर लगे मूल्य के टैग भी देखे, जिस पर जीएसटी रिफार्म से पहले और बाद के मूल्य लिखे मिले। ग्राहकों से संवाद में मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी ने दशहरा में ही आप लोगों को दीपावली का उपहार दे दिया है, इसका भरपूर लाभ उठाएं।
‘जीएसटी रिफार्म जागरूकता अभियान’ का शुभारंभ करते हुए सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री सबसे पहले स्टाइल बाजार गए। प्रतिष्ठान के मुख्य द्वार पर 'घटी जीएसटी मिला दीवाली का उपहार...खुशहाल है हर परिवार' लिखा स्टिकर लगाया। प्रतिष्ठान पर मौजूद संचालकों राजेंद्र खुराना, श्रेयांश और प्रदीप अग्रवाल से पूछा कि कपड़ों पर जीएसटी में कितनी कमी आई है। 12 से घटकर पांच प्रतिशत होने का जवाब पाकर, सीएम बोले- इससे आपका कारोबार और मजबूत होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए ग्राहकों को इसका फायदा जरूर दीजिए। प्रतिष्ठान प्रबंधन ने बताया कि इसे लागू कर दिया गया है। पदयात्रा के दौरान पुष्पवर्षा कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया तथा ‘घटी जीएसटी बढ़ा व्यापार, धन्यवाद मोदी सरकार’ जैसे नारे लगाए गए। न्यू स्वीट्स पैलेस पहुंचे मुख्यमंत्री को देखते ही दुकानदार बिहारी लाल व जतिन लाल हाथ जोड़कर खड़े हो गए। जीएसटी पर संवाद में व्यापारी ने ग्राहकों को पूरा लाभ देने का वादा किया।