logo

बलिया में शिक्षक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यसभा सांसद नीरज शेखर को सौंपा ज्ञापन

बलिया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर जिले के शिक्षक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को राज्यसभा सांसद माननीय श्री नीरज शेखर सिंह को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि टेट लागू होने से पूर्व नियुक्त अध्यापकों के लिए टेट को अनिवार्य बनाने के आदेश में बदलाव किया जाए, क्योंकि यह आदेश न केवल अन्यायपूर्ण है बल्कि सेवा में वर्षों से कार्यरत अध्यापकों के साथ भेदभावपूर्ण भी है।
सांसद श्री नीरज शेखर सिंह ने ज्ञापन ग्रहण करते हुए कहा कि “शिक्षकों का यह सवाल पूरी तरह जायज़ है। मैंने हमेशा शिक्षा और शिक्षकों की समस्याओं को गंभीरता से उठाया है। इस मुद्दे को मैं स्वयं प्रधानमंत्री जी तक पहुंचाऊंगा और यह सुनिश्चित करूंगा कि सरकार इस पर सकारात्मक निर्णय ले।”
ज्ञापन सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, जिलामंत्री डॉ. राजेश पाण्डेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. अजय मिश्र, उपेन्द्र सिंह, टूनटुन प्रसाद, अजय सिंह, शशि कांत ओझा, सुशील कुमार, अजीत पाण्डेय, अनिल पाण्डेय आदि शिक्षक मौजूद रहे।

8
4646 views