logo

हिलसा में बच्चों के बीच एफ़एलएन किट का वितरण शुरू

हिलसा (नालंदा)। मंगलवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय टांड़पर, हिलसा के प्रांगण में एफ़एलएन किट का वितरण समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नितेश कुमार रंजन के द्वारा संयुक्त रूप से विद्यालय में अध्यनरत बच्चों के बीच किया गया । इस अवसर पर उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए बीईओ श्री रंजन ने कहा कि पढ़ाई में जो भी बच्चे अधिक रुचि दिखाएँगे उन्हें इस तरह का सम्मान हमेशा सरकार के द्वारा मिलता रहेगा। पाठ्यक्रम से जुड़ी हुई उपयोगी वस्तुएँ पाकर बच्चे बहुत उत्साहित हो रहे हैं। यही बच्चे आगे जाकर अपने माता पिता का नाम रौशन करेंगे। उन्होंने विद्यालय के एचएम के द्वारा की गई पहल की भी खूब सराहना की तथा अन्य विद्यालयों को भी आगे आने का आह्वान किया . किट वितरण कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार , शिक्षक धनंजय कुमार, उपेंद्र पासवान, सुरभि कुमारी, एवं कुमारी नीलम सिंह आदि उपस्थित थे।

19
590 views