logo

कटनी में तालाब में डूबने से युवक की मौत, SDRF ने शव बरामद किया रंगनाथ नगर में दुखद हादसा, मानसिक रूप से प्रभावित था मृतक


कटनी, 23 सितंबर 2025: जिले के रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र के चंडी दफाई इलाके में मंगलवार को एक दुखद घटना सामने आई। एक युवक, नसीम नी बट्टा, की तालाब में डूबने से मृत्यु हो गई। राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) ने कड़ी मेहनत के बाद मंगलवार सुबह तालाब से युवक का शव बरामद किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, नसीम प्रतिदिन चंडी दफाई क्षेत्र में आस्था प्लाजा के पीछे स्थित एक मंदिर के समीप एक संस्थान में जाता था। मंगलवार को भी वह घर से संस्थान के लिए निकला, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटा। परिजनों और संस्थान प्रबंधन की चिंता बढ़ने पर रंगनाथ नगर थाना पुलिस को सूचित किया गया।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए SDRF की मदद ली और तलाशी अभियान शुरू किया। गहन खोजबीन के बाद मंगलवार सुबह नसीम का शव तालाब से बरामद हुआ। प्रारंभिक जांच में पुलिस का अनुमान है कि नसीम मानसिक रूप से प्रभावित था और संभवतः नहाने के दौरान उसका संतुलन बिगड़ने से वह तालाब की गहराई में चला गया।
रंगनाथ नगर थाना प्रभारी नवीन नामदेव ने बताया कि मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इस हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

4
623 views