logo

लक्ष्य निर्धारण से ही मिलती सफलता - CBEO माया सैमसन


परतापुर : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आंजना में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी माया सैमसन,अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुरेश पाटीदार एवं मनोज जैन ने सम्बलन के तहत "प्रखर राजस्थान 2.0" में कक्षा 3 से 5 व कक्षा 6 से 8में विद्यार्थियों का वर्गीकरण,साप्ताहिक योजना, एवं अभी तक की व कार्ययोजना की  विस्तृत जानकारी प्राप्त की, प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों  की कार्यपुस्तिका  की जांच की,विद्यार्थियों की  दैनंदिनी संधारण, विद्यार्थियों का गृहकार्य जांच ,शिक्षकों की दैनंदिनी  की जांच कर संबलन प्रदान किया गया।  मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी , अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने कक्षा 10 व कक्षा 12के विद्यार्थियों को  अध्यापन के लिए प्रेरणास्पद मार्गदर्शन प्रदान किया।  तत्पश्चात आयोजित स्टॉफ बैठक में तीनों शिक्षा अधिकारियो  का उप प्राचार्य कमलेश कुमार जैन ने शब्द सुमनों से स्वागत किया। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने सभी शिक्षक साथियों से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के साथ गुणात्मक  शिक्षा पर  ध्यान देने को कहा।इस अवसर पर  राकेश  पाटीदार,शशिकांत  शुक्ला, प्रवीण टेलर, रीना जोशी,पुष्पा उपाध्याय,प्रगति भारद्वाज, चम्पा डामोर , शिल्पा जैन,हितेश पंड्या, मोहनलाल नायक,  रमिला दोसी, मंजू डामोर, शंकर लाल यादव,ईश्वर सिंह गेहलोत , भुवनेश्वरी शर्मा ,हीना पाटीदार,जगदीश पाटीदार , कमलेश निनामा,संचालन एवं आभार अनिल पंड्या ने माना।

44
1563 views