logo

सोयाबीन फसल की खरीद हेतु समर्थन मूल्य पर पंजीयन शीघ्र प्रारंभ हो, देरी से किसानों को हो रहा है नुकसान -विधायक श्री जैन

मन्दसौर। किसानों के हित के लिये सदैव चिंतित व जागरूक विधायक विपिन जैन ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखकर सोयाबीन की फसल की खरीद हेतु समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर पंजीयन शीघ्र प्रांरभ करने की मांग की। विधायक श्री जैन ने मुख्यमंत्री से कहा कि वर्तमान समय में सोयाबीन की कटाई प्रांरभ हो चुकी है, किंतु पिला मोजेक, अतिवृष्टि और अफलन के कारण सोयाबीन का उत्पादन औसत से भी बहुत कम हुआ है तथा अब तक समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए पंजीयन प्रक्रिया प्रांरभ नही की गई है। फलस्वरूप प्रदेश की मंडियों में सोयाबीन का भाव 4 हजार प्रति क्विंटल से भी कम दर पर बिक रहा है। श्री जैन ने कहा कि फसलों की खरीद हेतु केन्द्र सरकार द्वारा न्युनतम समर्थन मूल्य निर्धारित किया जाता है, ताकि किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य प्राप्त हो सके और उन्हें नुकसान ना उठाना पडे। वर्तमान वर्ष हेतु सोयाबीन का (एमएसपी) 5328 रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित है। किंतु समय पर पंजीयन एवं खरीद प्रक्रिया प्रारंभ न होने के कारण प्रदेश के किसानों को प्रति क्विंटल लगभग 1300 से 1500 रूपये तक का सीधा नुकसान हो रहा हैं। विधायक श्री जैन ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि मध्यप्रदेश सरकार शीघ्र अतिशीघ्र समर्थन मूल्य पर सोयाबीन की खरीद हेतु पंजीयन प्रकिया प्रारंभ करवाने की कृपा करें ताकि किसान अपनी उपज का वाजिब मूल्य प्राप्त कर सकें और उन्हे आर्थिक क्षति का सामना न करना पडे। उपरोक्तानुसार आगामी कार्यवाही से प्रदेश के किसानों को सीधा लाभ प्राप्त हो सकेगा तथा उनकी आजीविका सुरक्षित रह सकेगी।

4
640 views