
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में ऋण संबंधी जनहितकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की
कलेक्टर नेहा मारव्या ने ली ऋण संबंधी जनहितकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक
डिंडौरी : 23 सितंबर, 2025
बैठक में उन्होंने विभागवार योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली और निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति हेतु अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक के दौरान उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) वर्ष 2025-26 की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने अधिकारियों को हितग्राहियों की प्रोजेक्ट प्लानिंग कर समय पर यूनिट स्थापित कराने हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिए ताकि निर्धारित लक्ष्य को समय सीमा में पूरा किया जा सके।
इसके बाद कलेक्टर ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना (पीएम स्वनिधि योजना) की समीक्षा करते हुए बताया कि पथ विक्रेताओं एवं स्ट्रीट वेंडर्स के लिए लोन पोर्टल प्रारंभ हो चुका है। इस योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को तीन चरणों में ऋण उपलब्ध कराया जाएगा , जिसमें प्रथम ट्रेंच : 15,000, द्वितीय ट्रेंचः 25,000, तृतीय ट्रेंचः 50,000 दिया जाएगा। आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज़ में आधार कार्ड (मोबाइल से लिंक), बैंक पासबुक, यूपीआई आईडी समग्र आईडी होना अनिवार्य है। 50,000 रूपये के लोन हेतु पैन कार्ड अनिवार्य है और यह स्पष्ट किया गया कि यदि किसी पथ विक्रेता ने पूर्व में लोन लिया है, तो बैंक से एनओसी अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करनी होगी। साथ ही जिनका लोन चालू है, उनकी सभी किस्तें समय पर जमा होनी चाहिए और किसी भी लोन में एनपीए (डिफॉल्ट) की स्थिति नहीं होनी चाहिए। इच्छुक पथ विक्रेता इस योजना का लाभ लेने के लिए नगर परिषद की NULM शाखा से संपर्क कर सकते हैं।
बैठक में कलेक्टर ने यह भी कहा कि यह योजना छोटे व्यापारियों और स्ट्रीट वेंडर्स के लिए बड़ी राहत है, जिससे उन्हें व्यवसाय को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। समीक्षा बैठक के दौरान संत रविदास स्वरोजगार योजना, टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना, जनजाति कार्य विभाग की योजनाएं, उद्योग विभाग की ऋण योजनाएं तथा किसान क्रेडिट कार्ड से जुड़ी गतिविधियों की भी समीक्षा की गई।
कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने जिले में युवाओं को स्किल आधारित रोजगार उपलब्ध कराने पर जोर देते हुए कहा कि हितग्राहियों को बड़ी इकाई स्थापित करने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि समूह के माध्यम से बड़ी यूनिट संचालित कर न केवल स्वयं को, बल्कि अन्य लोगों को भी रोजगार उपलब्ध कराया जा सकता है।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री जे.पी. यादव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।