logo

राजस्व प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा में करें- कलेक्टर श्रीमती यादव

आगर मालवा 23/09/25 | सभी राजस्व प्रकरणों का निपटारा समय-सीमा में किया जाए। अनावश्यक प्रकरणों का लम्बित नहीं रखें, यहा निर्देश कलेक्टर श्रीमती प्रीति यादव ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर दिए। कलेक्टर ने राजस्व न्यायालय में लंबित नामांतरण बटवारा डायवर्सन आदि प्रकरण की न्यायालयवार जानकारी ली और सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कृषको की ई-केवायसी, फार्मर रजिस्ट्री की समीक्षा कर निर्देश दिए कि सभी कृषकों की ई-केवायसी एवं फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य करें। राहत राशि के प्रकरणों को बिना देरी के निराकरण किया जाए। राजस्व विभाग की सीएम हेल्पलाईन का समाधानकारी निराकरण समय पर करे।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा, एसडीएम आगर श्री मिलिन्द ढ़ोके, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती किरण बरबड़े, श्री प्रेमनारायण परमार, एसएलआर श्रीमती प्रीति चौहान, तहसीलदार, नायाब तहसीलदार उपस्थित रहे !
#MadhyaPradesh #SevaParv #JansamparkMP
#agarmalwa
#आगरमालवा

50
2740 views