logo

मिशन शक्ति 5.0: कक्षा 3 की सस्कृति वर्मा बनी प्रधानाध्यापक

मिशन शक्ति 5.0: कक्षा 3 की सस्कृति वर्मा बनी प्रधानाध्यापक
बलिया। महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से चल रहे मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0 के तहत मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय सोहिलपुर में एक अनोखी पहल की गई। विद्यालय के सहायक अध्यापक अनिल कुमार श्रीवास्तव एवं शिक्षक मुहम्मद इक़बाल के निर्देशन में कक्षा 3 की छात्रा सस्कृति वर्मा को एक दिन के लिए विद्यालय की प्रधानाध्यापक की कुर्सी पर बैठाकर विद्यालय संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गई।
प्रधानाध्यापक की भूमिका निभाते हुए नन्हीं सस्कृति ने बच्चों की उपस्थिति दर्ज कराई, कक्षाओं का निरीक्षण किया और शिक्षकों से संवाद भी किया। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक मुहम्मद इक़बाल लगातार उनके साथ रहे और उन्हें विद्यालय संचालन से जुड़ी जिम्मेदारियों को समझाया।
सहायक अध्यापक अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मिशन शक्ति का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बनाना है। इस तरह की पहल से बच्चियों में नेतृत्व क्षमता और जिम्मेदारी की भावना विकसित होगी।
गाँव के अभिभावकों और ग्रामीणों ने भी इस कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि ऐसे प्रयासों से बेटियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। विद्यालय परिवार ने विश्वास जताया कि आने वाले समय में यह पहल बच्चियों के लिए मील का पत्थर साबित होगी।

2
3416 views