logo

गोरखपुर मे ससुराल से मायके जा रही महिला की सड़क दुघर्टना में मौत

गोरखपुर जिले के सहजनवां थाना क्षेत्र के सहजनवां बखिरा मार्ग तिलौरा चौराहे के पास मंगलवार को समय लगभग 5 बजे बाइक पर सवार महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान जिला संत कबीर नगर थाना धर्मसिंहवा के अन्तर्गत ग्राम परसा शुक्ला देवकली निवासी सुनीता शुक्ला पत्नी विद्यानंद शुक्ला उम्र लगभग 40 वर्ष के रूप में हुई। जो मंगलवार को अपने ससुराल से ननद के पुत्र के साथ बाइक पर सवार होकर अपने मायके गीडा थाना क्षेत्र के ग्राम भखरा निवासी भाई सुनील दूबे के वहां जा रही थी। जिनकी सहजनवां थाना क्षेत्र के तिलौरा गांव के पास सड़क हादसे में मौत हो गई। डॉक्टर के अनुसार सुनीता के सर में गंभीर चोट पाई गई। लोगों ने ऑटो से इलाज हेतु नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठर्रापार पहुंचाया। अस्पताल पर मौजूद चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी घघसरा सब इंस्पेक्टर दुर्गेश कुमार सिंह शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया में जुटे रहे।

13
526 views