logo

Jhansi 25 नवंबर से 8 जनवरी तक प्रभावित रहेंगी 53 रेलगाड़ियां, प्लेटफार्म नंबर 3 पर निर्माण के चलते कई रद्द।



वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन के प्लेटफार्म पर निर्माण के चलते 22 गाड़ियों को प्रारंभिक स्टेशन से रद्द कर दिया गया है। वहीं, 29 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा।
वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन के प्लेटफार्म पर निर्माण के चलते आगामी 25 नवंबर से आठ जनवरी तक 53 गाड़ियां प्रभावित रहेंगी। 22 गाड़ियों को प्रारंभिक स्टेशन से रद्द कर दिया गया है। वहीं, 29 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। चार ट्रेनों के संचालन में आंशिक परिवर्तन किया गया है। वहीं, झांसी-बांद्रा एक्सप्रेस निर्धारित समय से 90 मिनट की देरी से चलेगी।

झांसी स्टेशन के प्लेटफार्म तीन पर बने वॉशेबल एप्रन को उखाड़कर नए सिरे से गिट्टी रहित पटरी बिछाने का काम किया जाएगा। इसके लिए 25 नवंबर से काम शुरू होगा, जो अगले 44 दिनों तक चलेगा। प्लेटफार्म पर निर्माण के चलते आधा सैकड़ा से अधिक ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। पीआरओ मनोज कुमार ने बताया कि 22 गाड़ियां अपने प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेंगी, इसमें ललितपुर-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी मेमू (01822), इटावा-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी (11904), वीरांग लक्ष्मीबाई झांसी-इटावा (11903), वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-आगरा कैंट (11901) 26 नवंबर से 09 जनवरी तक रद्द रहेगी। इसी तरह आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी (11902), वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-ललितपुर मेमू (64616), ललितपुर-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी मेमू (64615), ललितपुर-बीना मेमू (64618), बीना-ललितपुर मेमू (64617), वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-ललितपुर मेमू (01821) 25 नवंबर से आठ जनवरी तक निरस्त रहेगी। बेंगलुरु सिटी-लालकुआं, (साप्ताहिक 05073) दो दिसंबर से छह जनवरी, लालकुआं-बेंगलुरु सिटी (05073) 29 नवंबर से तीन जनवरी, हुबली-योग नगरी ऋषिकेश, (07363) एक दिसंबर से पांच जनवरी, योग नगरी ऋषिकेश-हुबली, (07364) 27 नवंबर से एक जनवरी तक रद्द रहेगी। रक्सौल-उधना (05559) 29 नवंबर से तीन जानवरी, उधना-रक्सौल (05560) 30 नवंबर से चार जनवरी, जनवरी, यशवंतपुर-योग नगरी ऋषिकेश (06597) 27 नवम्बर से एक जनवरी, योग नगरी ऋषिकेश-यशवंतपुर (06598) 29 नवंबर से एक जनवरी, बांद्रा टर्मिनस-बरहनी, (09043) 30 नवंबर से चार जनवरी, बरहनी-बांद्रा टर्मिनस, (09044) एक दिसंबर से पांच जनवरी, हैदराबाद-गोरखपुर, (07075) 28 नवंबर से दो जनवरी, गोरखपुर-हैदराबाद (07076) 30 नवंबर से चार जनवरी तक रद्द रहेगी।

इन ट्रेनों का किया गया

इन ट्रेनों का किया गया मार्ग परिवर्तन

हरिद्वार-लोकमान्य तिलक टर्मिनस (12172) 28 नवंबर से छह जनवरी, कालका-साईंनगर शिरडी (22454) 27 नवंबर से चार जनवरी, दिल्ली सराय रोहिल्ला-यशवंतपुर (12214) एक दिसंबर से पांच जनवरी, हजरत निजामुद्दीन-नांदेड़ (12754) 26 नवंबर से सात जनवरी, श्री माता वैष्णो देवी कटरा-कन्याकुमारी (16318) 24 नवंबर से पांच जनवरी, चंडीगढ़-मदुरै एक्सप्रेस (20494) 28 नवंबर से पांच जनवरी, श्री माता वैष्णो देवी कटरा-चेन्नई सेंट्रल (16032) 25 नवंबर से छह जनवरी, श्री माता वैष्णो देवी कटरा-तिरुनेलवेली (16788) 27 नवंबर से एक जनवरी तक अपने बदले हुए मार्ग मथुरा-बयाना-सागरिया-रूठियाई-बीना के रास्ते चलेगी।

लक्ष्मीबाई झांसी-नई दिल्ली (12279) 25 नवंबर से आठ जनवरी तक ग्वालियर से शुरू होगी। नई दिल्ली-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी (12280) 25 नवंबर से आठ जनवरी तक ग्वालियर तक जाएगी।

बांद्रा- लक्ष्मीबाई झांसी चलेगी डेढ़ घंटे देरी से

बांद्रा टर्मिनस-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी (22196) मंगलवार और बुधवार को 25 नवंबर से एक जनवरी 2026 तक जोन में 90 मिनट विलंब से चलेगी व बांद्रा टर्मिनस-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी (02200) शनिवार को 29 नवंबर से 3 जनवरी 2026 तक उत्तर मध्य रेलवे पर 90 मिनट विलंब से चलेगी।



3
97 views