logo

Mahis event and fashion studio pvt ltd द्वारा किया जा रहा हे गरबा रास का आयोजन नवरात्रि के अवसर पर होने जा रहा हे गरबे का आयोजन

कुचामन सिटी :- गरबा महोत्सव का भव्य आगाज रविवार को अपनों अतिथि ग्रह में होने जा रहा हे। यह गरबा का आयोजन mahis event & studio के द्वारा करवाया जा रहा हे।जिसमें इंस्टाग्राम के लोगों को बुलाया गया हे।साथ ही इस गरबे के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री विजय सिंह चौधरी के साथ अन्य लोग मौजूद रहेगी।ओर मीडिया पार्टनर तीसरी आंख की ज्वाला के पत्रकार द्वारा है मीडिया की ओर से कार्यक्रम का कवरेज ओर साथ ही अन्य मीडिया के लोगों द्वारा आयोजन में हिस्सा लिया जाएगा। साथ ही इवेंट मैनेजमेंट से सोनाली ने बताया कि यह गरबा कुचामन में mahis event & studio द्वारा पहली बार किया जा रहा हे जिसमें मात्र 100 rs का टिकट रखा गया हे ।

14
1635 views