सवॅ ब्राह्मण महासभा समिति के तत्वावधान स्मारिका प्रकाशन हेतु एक शिविर का उद्घाटन समारोह सम्पन्न
झांसी- दिनांक 23/9/25 को सवॅ
ब्राह्मण महासभा समिति सीपरी बाजार झांसी के तत्वावधान में
स्मारिका प्रकाशन हेतु एक शिविर का उद्घाटन समारोह
श्री डी के गोस्वामी एवं जगदीश पुरोहित की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। सर्वप्रथम सभी सदस्यों द्वारा परुशराम भगवान के चित्र पर तिलक एवं माल्यार्पण किया गया।जिसमें बहुत सजातिय विप्र बंधुओं को
युवक युवतियों के बायोडाटा का
वितरण किया गया।
यह शिविर 23/9/25 से 7/10/25 तक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक
कारगिल शहीद पार्क सीपरी बाजार झांसी में लगेगा।
कार्यक्रम में संस्था के महामंत्री श्री जे एस लिटोरिया द्वारा अपने उद्बोधन में संस्था के सदस्यता बढ़ाने का आवाह्न किया कार्यक्रम में श्री पी एन गोस्वामी, राजेन्द्र अगरिया,ए के पाठक,पी के मिश्रा,दीपक अवस्थी,केलाश नारायण शुक्ला, प्रदीप देवलियां एस एस लिटोरिया ,वी के प़भाकार आदि उपस्थित रहे संचालन श्री सुशील तिवारी ने किया। आभार