logo

रूपल के गीतों से गूजेंगे मुंबई में दुर्गापूजा पांडाल।

मुंबई : जैसा कि विदित है वॉक अलोन नई नई प्रतिभा को आगे आने का मौका देता है । यही नहीं वॉक अलोन पॉडकास्ट नए प्रतिभाशाली टैलेंट को मंच भी प्रदान करता है । वॉक अलोन का मानना है कि सेलिब्रिटी के पीछे तो दुनिया भागती है लेकिन नए टैलेंट को कोई मौका नहीं देता क्योंकि सबको अपनी दुकान चलानी होती है । लेकिन वॉक अलोन सभी विद्याओं के प्रतिभाशाली टैलेंट को सामने लाने में सहयोग करता है । इसी कड़ी में अगला नाम है सिंगर रूपल पटेल का ।
रूपल पटेल बहुत ही टैलेंटेड सिंगर है । नडियाद गुजरात की रहनेवाली रूपल ने सिर्फ आठ साल की उम्र से गाना शुरू किया । रूपल बताती है कि आठ साल की उम्र में वह मां के साथ भजन स्टेज प्रोग्राम में जाया करती थी । अपनी मां से उन्होंने भजन गाना शुरू किया । देखते ही देखते उसकी ख्याति बढ़ने लगी । पहले शौकिया तौर पर गाने वाली रूपल ने इसे अपना प्रोफेशन ही बना लिया । अब तक उनके कई भजन रिलीज हो चुके हैं । यही नहीं उन्होंने गुजराती फिल्म के लिए भी गाना गाया है । रूपल भजन स्टेज शो शादी ब्याह नवरात्रि फिल्मी गीत में अपनी प्रतिभा दिखा चुकी है ।इतना ही नहीं उन्होंने कई भजन खुद लिखे भी हैं । हर साल रूपल लगभग नब्बे से सौ प्रोग्राम करती है । अपनी सफलता के लिए वह अपने माता पिता भाई को धन्यवाद देती है । रूपल का सपना है कि वह बॉलीवुड में भी अपनी प्रतिभा दिखाए । बहुत जल्द रूपल मुंबई आकर वॉक अलोन की आने वाली वेब सीरीज और फिल्मों के लिए गाना रिकॉर्ड करने वाली है और इसके लिए वह तहे दिल से वॉक अलोन के कर्ता धर्ता राजेश को धन्यवाद देती है । वॉक अलोन पॉडकास्ट यूट्यूब चैनल पर रूपल को देखा जा सकता है ।
साथ ही वॉक अलोन की सहयोगी यूट्यूब चैनल वॉक अलोन भक्ति नवरात्रि स्पेशल लाया है । इसमें देवियों की कथा को संक्षेप रूप में पेश किया गया है ।

3
1014 views