RN NEWS CG सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 24 सितंबर को होने वाली पर्यावरणीय लोक सुनवाई स्थगित
सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 24 सितंबर को होने वाली पर्यावरणीय लोक सुनवाई स्थगित
सारंगढ़। जिला कलेक्टर सारंगढ़-बिलाईगढ़ द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि मेसर्स ग्रीन सस्टेनेबल मेगाफूड्चारिय प्रा. लि. द्वारा प्रस्तावित खनिज पट्टा (मुख्य खनिज) के लिए पर्यावरणीय स्वीकृति हेतु निर्धारित लोक सुनवाई फिलहाल स्थगित कर दी गई है।
यह लोक सुनवाई 24 सितंबर 2025 को सुबह 10:00 बजे ग्राम मुड़बिना, गोविंद समिति (भ) में आयोजित की जानी थी। इस सुनवाई में ग्राम लालाजुखरा, जोनमपानी, कपिलमुनि सरगसर एवं धौराभांठा क्षेत्र के ग्रामीणों की उपस्थिति अपेक्षित थी। प्रस्तावित परियोजना में कुल 200.902 हेक्टेयर क्षेत्र से 36,54,413.97 टन खनिज का वार्षिक उत्पादन किया जाना है।
प्रशासन ने आदेश में स्पष्ट किया है कि अपरिहार्य कारणों से यह जनसुनवाई स्थगित की जा रही है। नई तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी। ग्रामीणों और संबंधित पक्षों को नई तिथि की जानकारी समय रहते उपलब्ध कराई जाएगी।