बजाग एसडीएम श्री रामबाबू देवांगन ने आज ग्राम पंचायत गिरवरपुर में मिडिल स्कूल, प्राइमरी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र और पंचायत भवन का निरीक्षण किया।
🔸एसडीएम बजाग ने किया गिरवरपुर में निरीक्षण
#dindori
#JansamparkMP
निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र में बीते दो दिनों से बच्चों को भोजन नहीं दिए जाने की शिकायत पाई गई। साथ ही नाश्ते में प्रतिदिन मिक्सर ही दिए जाने पर उन्होंने नाराज़गी जताई और संबंधित स्व-सहायता समूह को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान छात्र-छात्राओं की उपस्थिति कम पाई गई, जिस पर एसडीएम ने उपस्थिति बढ़ाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि विद्यालयों में पढ़ाई का स्तर संतोषजनक है। जर्जर भवन को तत्काल डिस्मेंटल करने का प्रस्ताव भेजने के निर्देश भी दिए गए।
मिड-डे-मील के संबंध में एसडीएम ने मेनू का पालन होते पाया। निरीक्षण के दौरान बच्चों को बिस्कुट भी वितरित किए गए।