logo

छात्रा आकांक्षा झां बनीं एक दिन की थानाध्यक्ष बानपुर अपनी जिज्ञासाओं के बारे में बता समझी पुलिस की कार्यशैली




रिपोर्ट/अंचल साहू बुंदेलखंडी
बानपुर। मिशन शक्ति फेज 5 के अंतर्गत मंगलवार को थाने की कमान कक्षा 12 की छात्रा आकांक्षा झां ने संभाली। इस दौरान आए फरियादियों की शिकायतें सुनीं और निस्तारण के निर्देश दिए। आपको बता दें कि आकांक्षा झां कस्बे के मुख्य बाजार निवासी मुन्नालाल झां की पुत्री है। इस अवसर पर उन्होंने थाने में स्थित महिला हेल्प डेस्क, आरक्षी भवन, बैरक, कंप्यूटर कक्ष, मेस व कार्यालय का निरीक्षण कर जानकारी ली।

आज थानाध्यक्ष बानपुर अरूण कुमार तिवारी की उपस्थिति में कस्बा निवासी आकांक्षा झां को एक दिन के लिए थानाध्यक्ष बानपुर बनाया गया। इस दौरान उन्होंने थाने व पुलिस को लेकर अपनी जिज्ञासाओं व प्रश्नों को लेकर खूब चर्चा की और महिलाओं के अधिकारों के बारे में जाना।

थानाध्यक्ष बानपुर ने उन्हें अपने अनुभव व पुलिस महकमा की कार्यशैली के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया व मिशन शक्ति,महिला सशक्तिकरण के बारे में विस्तारपूर्वक बताकर साइबर सुरक्षा के बारे में समझाइश दी । इस दौरान उन्होंने दो फरियादियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना व अपनी बुद्धि और विवेक के आधार पर दोनों पक्षों को समझाया व शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये। इस अवसर पर
हमराही महिमा यादव,संध्या चढ़ार,श्रेयांसि यादव, आरती ,आयुषी,काजल सहित सम्पूर्ण थाना बानपुर स्टाफ उपस्थित रहा ।

4
100 views