परिवहन विभाग द्वारा शाहपुर डिपो, गाड़ासरई रोड एवं अन्य स्थानों पर वाहन चेकिंग की कार्यवाही की गई।
परिवहन विभाग की कार्यवाही
डिंडौरी : 24 सितंबर, 2025
23 सितम्बर 2025 को इस दौरान नियम विरुद्ध संचालित वाहनों पर कार्यवाही करते हुए कुल ₹5500/- का राजस्व प्राप्त किया गया। चेकिंग के दौरान एक ट्रक बिना फिटनेस एवं परमिट के संचालित पाया गया, जिसे जप्त कर शाहपुर थाने में खड़ा कराया गया। यह कार्यवाही आरटीओ श्री सुरेन्द्र सिंह गौतम एवं परिवहन विभागीय दल द्वारा की गई।