logo

पर्वतारोही अभिनीत के पर्यावरण संरक्षण जैसे कार्य सराहनीय - नारायणी भाटिया (आईएएस)

जनपद के प्रख्यात पर्वतारोही एवं पर्यावरण प्रहरी अभिनीत मौर्य आए दिन सुर्खियों में अपनी नई- नई उपलब्धियों के कारण चर्चा में बने रहते हैं। पर्वतारोही ने संडीला उपजिलाधिकारी नारायणी भाटिया (आईएएस) जी से मुलाकात कर अपने अनुभव साझा करते हुए उन्हें अपने आगामी मिशन की जानकारी दी । उपजिलाधिकारी ने कहा पर्वतारोही की उपलब्धियों देश के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं आपने ग्रामीण पृष्ठभूमि से निकल कर अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर देश का नाम रोशन किया है । अभिनीत पर्वतारोहण के साथ - साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए कई प्रकार के कार्य समय- समय पर करते रहते हैं। उपजिलाधिकारी ने पर्वतारोही को प्रशंसा करते हुए उन्हें आगामी मिशन हेतु अग्रिम शुभकामनाएं दी। हॉल ही में पर्वतारोही ने माउंट केन्या पर चढ़ाई करने वाले प्रथम भारतीय पर्वतारोही बन गए हैं, इसके पहले वो देश की कई ऊंची चोटियों के साथ अंतर्राष्ट्रीय चोटियों पर भारतीय ध्वज फहरा चुके हैं। इसके लिए उन्हें प्रदेश की महामहिम राज्यपाल जी ने भी सम्मानित किया था । उनका अगला मिशन है कि वो विश्व की सर्वोच्च ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर भारतीय ध्वज फहरा कर देश व प्रदेश का नाम विश्व स्तर पर रोशन करना है ।

रिपोर्ट - शाक्य आशीष सिंह मौर्य (पत्रकार)

105
8761 views