logo

बंदे भारत एक्सप्रेस का बरनालामें ठहराव हेतु रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को अपील*

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल बरनाला के विभाग मंत्री निलमणी समाधिया द्वारा भारत सरकार के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को एक लेटर लिखकर ऐ अपील की गई है के जो कुछ दिनों बाद फिरोजपुर से वाया भटिंडा पटियाला चलकर दिल्ली जाने वाली बंदे भारत एक्सप्रेस जो की बरनाला होकर निकलेगी उसका बरनाला में ठहराव सुनिश्चित किया जाए क्योंकि बरनाला व्यापारियों का गढ़ है यहां काफी व्यापारी रहते हैं जो दिल्ली व्यापार करने के लिए आते जाते हैं तो उनसे अपील की गई है कि बरनाला के सभी व्यापारी, सामाजिक,धार्मिक, राजनीतिक और सभी नागरिकों की अपील है कि बरनाला में इस गाड़ी का ठहराव किया जाए और यह लेटर डालने के बाद वहां से जवाब भी आया जिसमें उन्होंने कहा है कि हम इस पर पूरा गौर कर रहे हैं और फिर इसकी जांच पड़ताल करके बरनाला में ठहराव सुनिश्चित करेंगे तो निलमणी समधिया ने कहा कि हम इसके लिए पूरा संघर्ष करेंगे अगर यह अगर यह रेल मंत्रालय सही तरीके से ठहराव करता है तो ठीक वरना इसके लिए संघर्ष किया जाएगा और सभी बरनाला निवास मिलकर अपील की गई है कि हमें इस रेलगाड़ी का ठहराव बरनाला में सुनिश्चित करवाना है तो इसमें सभी का सहयोग आवश्यक है तो इसमें भी विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री राज जी धूर कोट जिला अध्यक्ष यशपाल शर्मा बजरंग दल का जिला संयोजक राहुल बाली जिला सह मंत्री तेजेन्द्र पिंटा जिला उपाध्यक्ष प्रेम की राय सर सभी ने हस्ताक्षर किए और रेल मंत्री से अपील की के इस ट्रेन का बरनाला में ठहराव किया जाए।

1
24 views