लायंस क्लब ऑफ़ रांची सिटी द्वारा निःशुल्क प्राथमिक चिकित्सा , दवा एवं भोजन वितरण शिविर का आयोजन किया गया हजारों की तादाद में लोग हुए लाभान्वित l
रांची l लायंस क्लब ऑफ़ रांची सिटी द्वारा धुमकुड़िया भवन करमटोली चौक के समीप सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक निःशुल्क प्राथमिक चिकित्सा , दवा एवं भोजन वितरण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें शेल्बी डिवाइन अस्प्ताल के चिकित्सकों ने मरीजों की जांच की शिविर में शिशु रोग विशेषज्ञ महिला रोग विशेषज्ञ एवं सामान्य रोग विशेषज्ञों ने अहम् भूमिका निनिभाई l इसके साथ ही मरीजों की नेत्र जांच भी की गयी लायंस क्लब ऑफ़ रांची सिटी की कोषाद्यक्ष रीना पॉल जी से हुई वार्ता में उन्होंने बताया इस शिविर में न सिर्फ निःशुल्क जांच की गयी बल्कि निःशुल्क दवा एवं भोजन भी मरीजों को वितरित किया गया l इस शिविर के आयोजक रीना पॉल, अरुणा चावला, शांति खलखो, चंदा कुमारी, बिंदु सिंह, उमा देवी, आशा सिंह, रंजीत सिंह, दीपा जी, सुनीता जी एवं सुषमा जी थे इस शिविर को सफल बनाने में संचालन समिति का भी योगदान रहा l