logo

सुविधा, समृद्धि और सतत विकास ही हमारा संकल्प है! सेंधवा विधानसभा क्षेत्र में




---

"सुविधा, समृद्धि और सतत विकास ही हमारा संकल्प है!"

आज सेंधवा विधानसभा के ग्राम मुहाला में—
✅ ग्राम बाबदड़ से मुहाला तथा हिंदली से रलावती मार्ग निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।
✅ चाचरिया स्थित भगवान बिरसा मुंडा चौक पर 193 वन अधिकार पट्टों का वितरण किया।
✅ सोलवन में बिजली ग्रिड का शुभारंभ किया।

➡️ मार्ग निर्माण से क्षेत्रवासियों के आवागमन में सुगमता आएगी और ग्रामीण विकास को नई दिशा व गति मिलेगी।
➡️ बिजली ग्रिड से क्षेत्र की बिजली समस्या का स्थायी समाधान होगा।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि अनुसूचित जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतरसिंह आर्य सांसद गजेन्द्र सिंह पटेल सेंधवा विधानसभा क्षेत्र के युवा विधायक महोदय मंटू सोलंकी राज्य सभा सदस्य सुमेर सिंह सोलंकी
उपस्थित रहे

88
2188 views