logo

नियमित टीकाकरण बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए अत्यंत आवश्यक है:- विशाल प्रकाश

आज दिनांक 24.9.25 दिन बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा होटल पार्टीजोन, चौरसिया चौक, हाजीपुर, वैशाली के सभा कक्ष में जिले के मीडिया कर्मीयो के साथ एक जिला स्तरीय नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में मीडिया की भूमिका विषय पर कार्यशाला आयोजित किया गया
इस कार्यशाला में स्वास्थ्य विभाग से वरिष्ठ अधिकारियों, जिले के इलेक्टोनिक एवं प्रिंट मीडिया कर्मी एवं विभाग के सहयोगी संस्थान के प्रतिनिधियों ने भाग लिया | यूनिसेफ के राज्य प्रतिनिधि मो० सबाब मल्लिक ने पी.पी.टी के माध्यम से बताया की गावी परियोजना के तहत कौन कौन से गतिविधी की जा रही है तथा इसका क्या प्रभाव है साथ ही पी.सी.आई गावी परियोजना के जिला समन्वयक दीपक कुमार ने बताया की जिले के चयनित 42 गाँवो में जीरो डोज वाले/इंकार वाले बच्चे को चयनित किया जा रहा है तथा उनके माता पिता को समझा कर बच्चे को टिका लगवाया जा रहा है उन्होंने बताया की टिका कैसे बच्चे के भविष्य निर्माण में सहायक है और कैसे बच्चे के साथ साथ पुरे परिवार को लाभ या टिका नहीं लगवाने पर नहीं पंहुचा सकता है
कार्यशाला का उद्देश्य मीडिया को नियमित टीकाकरण कार्यक्रम से जुड़ी जानकारी देना, जन-जागरूकता को बढ़ाना और समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए मीडिया के साथ समन्वय स्थापित करना था।
मुख्य अतिथि जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी विशाल प्रकाश ने अपने संबोधन में कहा,“नियमित टीकाकरण बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए अत्यंत आवश्यक है। मीडिया इस संदेश को समाज के हर कोने-कोने तक पहुँचाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। कार्यशाला में उपस्थित विशेषज्ञों ने बताया कि नियमित टीकाकरण से खसरा, पोलियो, डिप्थीरिया, काली खाँसी जैसी बीमारियों को रोका जा सकता है। वहीं, मीडिया के माध्यम से इन बीमारियों और टीकाकरण से जुड़ी सच्ची जानकारी आमजन तक पहुँचाना अनिवार्य है।
साथ ही कहा कि मीडिया के सहयोग से "मिशन इंद्रधनुष" जैसे कार्यक्रमों को ज़मीनी स्तर तक सफल बनाया जा सका है। उन्होंने बताया कि कई बार अफवाहों और जानकारी की कमी के कारण अभिभावक टीकाकरण से दूर रहते हैं, जिसे मीडिया सही जानकारी देकर बदल सकती है।
कार्यशाला में स्थानीय पत्रकारों ने भी अपने विचार साझा किए और स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर जागरूकता अभियान चलाने का आश्वासन दिया।
अंत में, सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापन करते हुए जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी श्री विशाल प्रकाश ने बताया की बाजार और सरकार के टिके में क्या अंतर है | उन्होंने बताया की सरकार के टिके के ऊपर VVM (वैक्सीन भाईल मॉनिटर) लगा होता है जिससे टिका के योग्य या अयोग्य होने का पता कोई अनपढ़ व्यक्क्ति भी लगा सकता है | हमारे यहाँ BCG एवं MR का टिका 4 घंटे के बाद नहीं देना होता है इसके लिए भाईल खोलने से पहले ANM उस पर तिथि और समय अंकित करती है | चार घंटे बीत जाने के बाद टिके को निष्क्रिय कर दिया जाता है। हमारे यहाँ के टिके +2 से 8 डिग्री तापमान से पर ILR में रखा जाता है जिसकी चौबीसों घंटो मोनिटरिंग होती है जबकि बाजार का टिका घरेलु उपयोग के फ्रिज में रखा जाता है। हमारे यहाँ ऑटो डिस्पोजेब्ल सिर्च से टिका लगाया जाता है ये सारी चीजे टीकाकरण की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के लिए की जाती है जबकि बाजार के टिके में इतनी सजगता नहीं बरती जाती है। इन सभी टिको की न्यूनतम मार्केट व्यल्यु लगभग तिस हजार रूपए के आस पास है जो कही न कही सकरारी टिके लगवाने से परिवार को बचत होती है जिसका अन्य किसी काम में परिवार इस्तेमाल कर सकता है |
कार्यक्रम में पी.सी.आई. पटना के कार्यक्रम प्रबंधक कामता पाठक, वैशाली जिला समन्वयक दीपक कुमार, प्रखंड समन्वयक लक्ष्मी कुमारी, फिरोज आलम, मुकेश कुमार एवं यूनिसेफ पटना से बिभीषण झा, मो0 सदाब, वैशाली जिला समन्वयक मधुमिता कुमारी सहित इलेक्ट्रोनिक एवं प्रिंट मीडिया के मीडिया कर्मी शामिल हुए।

17
2934 views