logo

भारतीय किसान यूनियन टिकैत की कैराना में मिटिंग करके किया कार्यकारिणी का विस्तार......

कैराना, आज कैराना ब्लॉक में भारतीय किसान यूनियन के नगर अध्यक्ष चौधरी इनाम (कालू) ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी इंतजार प्रधान ने सयुंक्त रूप से मिटिंग का आयोजन किया
मिटिंग का उद्देश्य संगठन को मजबूत करना संगठन का विस्तार करना
मिटिंग मे मंच संचालन ब्लॉक महासचिव अनिल कुमार गुप्ता ने किया
मिटिंग की अध्यक्षता हाजी हाशिम अली और मंडल महासचिव पुष्कर सैनी ने की जिला महासचिव चौधरी गुरदीप सिंह ने अपने ओजस्वी विचारों से सबको सम्बोधित किया इनके साथ-साथ नगर अध्यक्ष इनाम इंतजार अली अनिल गुप्ता नफीस अहमद के साथ-साथ बहुत से वक्ताओं ने अपने विचार रखें सभी ने इस बात पर जोर दिया कि किसी भाई को भी कोई गलत काम नहीं करना है और सही और जायज काम में सभी साथ हैं संगठित एक रहेंगे तो मजबूत रहेंगे इस अवसर पर पुष्कर सैनी, मिंटू सैनी, चौधरी गुरदीप सिंह, चौधरी इनाम, चौधरी इंतजार, नवाब अली, चौधरी इमरान, फैज़ान अहमद, अनिल कुमार गुप्ता, संदीप शर्मा, डॉ जावेद, मोहसिन, मुखतार खान नईम हारिश नदीम फरीदी के साथ-साथ बहुत से कार्यकर्ता आदि और महिला शक्ति मौजूद रही

35
1151 views