बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के बच्चे भी दीवाने अपने हाथों बनाई मिट्टी से बाबा साहब की प्रतिमा
रामपुर बिशेष। ग्राम पट्टी फ़जीलाबाद गांव में दिखा दिया की प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती जब वह जाकर होती है तो इतिहास रच देती है ऐसा ही देखने को आया दो मुनीत व अनिल नाम के बच्चों ने मिट्टी से बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मिट्टी से प्रतिमा बनाई मिट्टी से बनाई प्रतिमा यह दर्शाती है की बच्चों के दिल में भी संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर बी आर अंबेडकर की शिक्षित बनो संगठित रहो संघर्ष करो कि ज्वाला जागृत है