logo

नालासोपारा के रिक्षा चालक परेशान, यातायात विभागों का नहीं है ध्यान।

हमे प्राप्त सूचना अनुसार, महाराष्ट्र राज्य में पालघर जिले के मीरा भयंदर, वसई विरार पोलीस आयुक्तालय अंतर्गत नालासोपारा शहर की यह खबर है। जहां ऑटो रिक्षा चालकों की दैनंदिन आर्थिक और मानसिक स्थिति पर बड़ा प्रभाव पड़ रहा है। और स्थानीय शासन, प्रशाशन बैठा तमाशा देख रहा है। बीते कई दिनों से स्थानीय दबंगों की देखरेख और कुछ यातायात विभाग के कर्मचारियों के मिलीभगत से नालासोपारा पूर्व में अवैध टाटा मैजिक, प्राइवेट स्कूल बस, मारुति ओमनी, महिंद्रा बोलेरो जैसे बिना परवाना वाहनों द्वारा यात्रियों का परिवहन बडे पैमाने पर किया जा रहा है। यह जानते हुए कि, यदि दुर्भाग्यवश कोई अप्रिय घटना घाटित होने के बाद किसी भी मृतक या घायलों को सरकार तथा बीमा कंपनी द्वारा कोई सहायता नहीं प्रदान किया जाएगा।
आपको बताते चले कि, स्थानीय ऑटो रिक्षा चालक की कमाई पर दुगुना मार पड़ रहा है। इस विषय को लेकर स्थानीय संस्थाओं ने कई बार, शिकायत पत्र, आंदोलन जैसे कदम उठाए परंतु यहां के प्रशासन की कोई सकारात्मक प्रक्रिया नहीं दिखाई देती। जिसका कारण अवैध हफ्ता वसूली भी हो सकता है, ऐसे आरोप स्थानीय ऑटो रिक्षा चालकों द्वारा यातायात विभाग पर लगाया जा रहा है। अब देखना यह होगा कि, स्थानीय ऑटो रिक्षा चालकों को न्याय कब और कहा से मिलेगा।।

32
10374 views