logo

सरोज सरगम मामले में बेहद बड़ा और खतरनाक खुलासा...



सरोज सरगम और उसके साथ जो 5 अभियुक्त पकड़े गये हैं ये सब ईसाई धर्म में कन्वर्ट हो चुके हैं।
PDA समाज का नाम लेकर हिंदुओं में फूट डालने की कोशिश की जा रही है।
एक आपत्तिजनक किताब मिली है जिसको लिखने वाले और प्रकाशित करने वाले के खिलाफ भी मुक़दमा दर्ज किया गया है और उसकी तलाश भी जारी है।
PDA का नाम आने के मतलब है ये किसी बड़े ग्रुप की तरफ इशारा कर रहा है और इसकी पूरी जाँच जारी है।
कुछ अन्य अभियुक्तों की तलाश की जा रही है और उनको पकड़ने के बाद फिर अपडेट दिया जायेगा।
ये बिल्कुल साफ और स्पष्ट हैं कि ये धर्म परिवर्तन का धंधा चल रहा था और पर्दे के पीछे कुछ ऐसे लोग हैं जो हिंदुओं में फूट डालकर दलित समाज को अलग करके दंगे फैलाने की साज़िश रची जा रही है ।

19
393 views