आजाद समाज पार्टी भीम आर्मी का बढ़ता कारवाँ
रामपुर। रामपुर जिला से जिला पंचायत सद्स्य भाई रिज़वान अली ने भीमआर्मी संस्थापक व एसपी राष्ट्रीय अध्यक्ष बड़े भाई एडवोकेट चन्द्रशेखर आज़ाद जी, भीमआर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बड़े भाई विनयरतन सिंह जी एवम् प्रदेश अध्यक्ष भीमआर्मी आदरणीय dr. कुलदीप भार्गव जी के संघर्षों से प्रभावित होकर एवम् रामपुर मैं हर जुर्म के खिलाफ़ आवाज़ बुलंद करने वाले आपके भाई सुनील सागर जिलाध्यक्ष रामपुर के संघर्षों से प्रभावित होकर वार्ड नम्बर 11से वर्तमान जिला पंचायत सदस्य रिजवान अली को सदस्यता ग्रहण कराई, इस कारवां को आगे बढ़ाने मैं भीम आर्मी के ने आपस में एक दूसरे को प्रोत्साहित करते हुऐ कहा की प्रत्येक कार्यकर्ता व पद अधिकारी की मेहनत पसीना झलक रहा है ,ये कारवां यूंही बढ़ता रहेगा।