logo

कानपुर में छात्रा का मोबाइल छीनने वाले लुटेरे अरेस्टः नशा करने के लिए लूट करते हैं, पुलिस ने 215 CCTV कैमरों की मदद से पकड़ा

काकादेव में नीट की तैयारी कर रही छात्रा का मोबाइल लूटने वाले तीन आरोपियों समेत 5 लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक नशे के शौक को पूरा करने के लिए आरोपी घटनाओं को अंजाम देते थे। 20 सितंबर की सुबह हॉस्टल जा रही छात्रा का आरोपियों ने मोबाइल छीना था। पुलिस ने 215 सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों को पांडु नगर बीमा अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया है।20 सितंबर को गीता नगर में लूट की थी डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि मूलरूप से इटावा के दर्शन पुरवा की रहने वाली सृष्टि बघेल कानपुर के गीता नगर स्थित हॉस्टल में रहकर नीट की तैयारी कर रही है। 20 सितंबर की सुबह छात्रा अपनी सहेलियों के साथ कोचिंग पढ़ कर हॉस्टल लौट रही थी। वह हॉस्टल के पास पहुंची ही थी, तभी पीछे से आए बाइक सवार रावतपुर, कच्ची मड़ैया के रहने वाले गोविंद, दीपक उर्फ मंगू व ईशू मोबाइल छीन कर फरार हो गए थे। काउंसिलिंग के बाद छात्रा ने दर्ज कराई थी एफआईआर छात्रा ने एफआईआर लिखाने से मना कर दिया था। पुलिस अधिकारियों की काउंसिलिंग के बाद छात्रा ने काकादेव थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके बाद काकादेव पुलिस और सर्विलांस टीम आरोपियों की तलाश में जुटी थी।वह हॉस्टल के पास पहुंची ही थी, तभी पीछे से आए बाइक सवार रावतपुर, कच्ची मड़ैया के रहने वाले गोविंद, दीपक उर्फ मंगू व ईशू मोबाइल छीन कर फरार हो गए थे। काउंसिलिंग के बाद छात्रा ने दर्ज कराई थी पुलिस अधिकारियों की काउंसिलिंग के बाद छात्रा ने काकादेव थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके बाद काकादेव पुलिस और सर्विलांस टीम आरोपियों की तलाश में जुटी थी। डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि गुटैया क्रासिंग, हरीगंज, छपेड़ा पुलिया व नमक फैक्ट्री तक पुलिस ने 215 सीसीटीवी कैमरों की जांच की, जिसमें तीन शातिर घटना को अंजाम देकर जाते हुए कैद हो गए थे। डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि बुधवार सुबह तीनों आरोपी पांडु नगर स्थित बीमा अस्पताल के पास मोबाइल बेचने की फिराक में थे, तभी पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही शातिरों की निशानदेही पर गिरोह के सरगना निखिल गौतम व राहुल सोनकर को भी गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने कई लूट की वारदातें कबूलीं। पुलिस टीम को 25 हजार का पुरस्कार डीसीपी ने बताया कि आरोपी राह चलते मोबाइल पर बात करने वालों को निशाना बनाते थे। निखिल गौतम के खिलाफ रावतपुर, कल्याणपुर, अर्मापुर व काकादेव थाने में 9 मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियों के पास से लूटे गए 5 मोबाइल एक बाइक, स्कूटीस्कूटी बरामद की गई है। आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को 25 हजार पुरस्कार की घोषणा की गई।

14
203 views