logo

Jamin chor Gaddi chhor

प्रकाश नार्थ
भागलपुर 24 सितंबर2025
नरेंद्र मोदी नीतीश का पुतला दहन हुआ
भागलपुर पीरपैंती में बिजली उत्पादन कारखाना खोलने हेतु बिहार सरकार ने गौतम अडानी को किसानों की उपजाऊ जमीन पर लाखों आम के पेड़ समेत कई बेश कीमती जमीन को बंजर जमीन घोषित कर 1050 एकड़ जमीन औने पौने तरीके से वन अधिनियमों की धज्जियां उड़ाते हुए बड़े कॉर्पोरेट अडानी के साथ समझौता ₹1 प्रति एकड़ प्रतिवर्ष के लिए कर लिया अव्यावहारिक समझौते के विरोध में एवं समझौता को रद्द करने की मांग को लेकर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी ने राजव्यापी प्रतिरोध तथा नरेंद्र मोदी और नीतीश सरकार का पुतला दहन कार्यक्रम के संदर्भ में भागलपुर रेलवे स्टेशन चौक डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क के निकट पुतला दहन एवं प्रतिरोध सभा का आयोजन मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी भागलपुर जिला कमेटी की ओर से किया गया प्रतिरोध सभा को संबोधित करते हुए पार्टी नेताओं ने कहा आज नीतीश एवं नरेंद्र मोदी सरकार ने गौतम अडानी को लाभ पहुंचाने के लिए किसानों की उपजाऊ जमीन दी जा रही है आज नीतीश कुमार सभी बेघर भूमिहीनों के लिए घर बनाने का फायदा भूल चुके हैं दूसरे बिहार में भूमि सुधार कानून अभी तक ठंडे वस्ते में डाल दिया परचाधारियों के नवगछिया दादपुर में बेदखल दबंगों द्वारा किया जा रहा है लेकिन उसे बसाने के लिए सरकार कुंभ करनी निद्रा में सो रही है इसलिए कॉर्पोरेट नरेंद्र मोदी नीतीश कुमार की सरकार को इस बिहार में उखाड़ फेंकने का काम करेंगे संबोधित करने वाले में पार्टी जिला सचिव दशरथ प्रसाद कॉमरेड मनोज कुमार गुप्ता मनोहर मंडल विनोद मंडल डॉमी मंडल अरुण मंडल मोहम्मद फैज अहमद भगवान मंडल मोहम्मद राशिद अली उर्फ छेदी बबलू ठाकुर रामविलास यादव DYFI के पिंटू राज कपिल महतो गीगल महतो प्रकाश मृधा

338
1327 views