आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान” कार्यक्रम के अंतर्गत सरकार और संगठन के बीच संकलन के लिए बैठक
“आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान” कार्यक्रम के अंतर्गत सरकार और संगठन के बीच संकलन के लिए गुजरात सरकार के नोडल मंत्री श्री बलवंतसिंह राजपूत (उद्योग मन्त्री) एवं मंत्री श्री जगदीशभाई विश्वकर्मा जी( सहकारिता राज्य मंत्री) के साथ पार्टी के आत्मनिर्भर भारत संकल्प (हर घर स्वदेशी-घर घर स्वदेशी) अभियान के प्रदेश टोली के समन्वयक प्रदीप सिंह जडेजा (पूर्व गृह राज्य मन्त्री) और सह-समन्वयक श्री शब्दशरणभाई ब्रह्मभट्ट (पूर्व प्रदेश महामन्त्री ) श्रीमती जयश्रीबेन पटेल (पूर्व सांसद), श्री हिरेनभाई हिरपारा (प्रदेश महामन्त्री किसान मोर्चा) श्री राजूभाई शुक्ला (अरवल्ली जिला प्रभारी) श्री सुरेशभाई गोधानी (पूर्व जिला अध्यक्ष, बोटाद) के साथ इस कार्यक्रम के सफलता के लिए समन्वय की बैठक संबंधित अधिकारियों के उपस्थिति में सफलता पूर्वक संपन्न हुई ।