logo

पटना जिला में दुर्गा पूजा की तैयारी कितनी ?

पटना और बिहार सरकार ने दुर्गापूजा को लेकर सुरक्षा-व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद कर दी है। प्रशासन ने इस बार सिर्फ उन्हीं पूजा समितियों को आयोजन की अनुमति दी है, जो सुरक्षा मानकों पर खरे उतरेंगे। पंडाल की ऊंचाई, सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था, बिजली के खंभों की सुरक्षा समेत तमाम बिंदुओं का निरीक्षण किया जा रहा है। पुलिस हर पंडाल की व्यक्तिगत जांच करेगी ताकि कोई भी हादसा न हो।
पटना में 1,400 पूजा समितियों को लाइसेंसइस वर्ष 2,000 से ज्यादा पूजा समितियों ने आवेदन किया है, लेकिन प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए करीब 1,400 समितियों को ही लाइसेंस देने का फैसला किया है।
लाइसेंस उन्हीं को मिलेगा जिनकी व्यवस्था सुरक्षा मानकों पर खरी उतरेगी। बिजली विभाग ने पंडालों और आसपास के क्षेत्रों की सभी लाइनें, ट्रांसफॉर्मर और ब्रेकर की जांच शुरू कर दी है ताकि करंट या आग की किसी घटना से बचा जा सके।
विसर्जन के लिए अलग रूट और पुलिस व्यवस्थालाइसेंसधारी समितियों को मूर्ति विसर्जन के लिए अलग-अलग मार्ग तय किए जाएंगे ताकि यात्रियों की भीड़ और ट्रैफिक का सुचारु प्रबंधन हो सके. विसर्जन के दौरान बिजली आपूर्ति बंद रखने की भी व्यवस्था रहेगी ताकि किसी तरह की अनहोनी न हो।
पुलिस और पूजा समिति पदाधिकारियों की संयुक्त बैठकें लगातार हो रही हैं ताकि सुरक्षा में चूक न हो।
पूजा पंडालों की भव्यताइस बार पटना के डाकबंगला, बोरिंग रोड, श्रीकृष्णपुरी, महावीर मंदिर, हनुमान नगर जैसे क्षेत्रों में भव्य और थीम-बेस्ड पंडाल बन रहे हैं। डाकबंगला का पंडाल इस बार 80 फीट ऊंचा होगा और कुछ जगहों पर तमिलनाडु की तर्ज पर शिव मंदिर का आकर्षण जोड़ा गया है।
बिजली की सजावट और लाइटिंग भी आधुनिक तरीके से की जा रही है।जनता के लिए संदेशप्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे लाइसेंस प्राप्त पंडालों में ही जाएं और सुरक्षा निर्देशों का पूरी तरह पालन करें। सभी विभागों को मिलाकर शीर्ष प्राथमिकता आमजन की सुरक्षा और पर्व की शांति है।
पटना में दुर्गापूजा के लिए प्रशासन और बिहार सरकार ने सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए हैं, जिससे श्रद्धालु निश्चिंत होकर उत्सव मना सकें।
पुरुषोत्तम झा
पटना
On line on X @pranamya_parash

15
671 views
1 comment  
  • Manish Kumar

    पूरा वातावरण भक्तिमय .....