logo

आईटीआई पुलिस द्वारा 03 अदद तमंचे 12 बोर व 04 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

काशीपुर-दिनांक 24.09.2025 को थाना आईटीआई में शिकायतकर्ता त्रिलोक सिंह पुत्र गुरुमुख सिंह नि0 दभौरा मुस्तकम थाना आई0टी0आई0 जिला ऊधम सिंह नगर ने उपस्थित आकर सूचना दी कि मेरी उम्र लगभग 72 वर्ष है। मेरा पुत्र तरनजीत कई दिनों से जमीन को अपने नाम करने की जिद कर रहा है वह नशा करने का आदी है तथा उसका चाल चलन अच्छा नही है जिस कारण मैं उसके नाम जमीन नही कर रहा हू तो उसने मुझे जान से मारने की धमकी दी है और घर पर उसने 02-03 तमंचे मुझे मारने के लिये छिपाकर रखे है कभी-कभी उन तमंचो को वह मुझे दिखाकर डराता रहता है। शिकायतकर्ता की सूचना पर हस्व आदेश थानाध्यक्ष महोदय के बाउम्मदगी बरामदगी अवैध शस्त्र उ0नि0 प्रकाश सिंह बिष्ट मय हमराहीयान के घर पर दबिश दी गयी तो शिकायतकर्ता के पुत्र तरनजीत सिह पुत्र श्री त्रिलोक सिह निवासी-दभौरा मुस्तकम थाना आईटीआई जिला ऊधमसिह नगर उम्र- 35 वर्ष की निशादेही पर उसके कमरे से 03 अवैध तमंचे 12 बोर व 04 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किये गये। पकडे गये तरनजीत उपरोक्त से बरामद तमंचे व कारतूस के बारे में पूछा तो उसके द्वारा बताया कि आज से लगभग 8-10 वर्ष पूर्व एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसको उक्त तमंचे रखने को दिए थे, जो उसने अपने घर पर रखे थे, अभियुक्त को नियमानुसार उसके जुर्म धारा से अवगत कराकर गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना आईटीआई में मु0अ0सं0-252/25 धारा-3/25 A.ACT बनाम-तरनजीत उपरोक्त पंजीकत किया गया है । अभियुक्त से बरामद उक्त तमंचो व कारतूसो के सोर्स व अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है । अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

गिरफ्तार अभियुक्त-
1-तरनजीत सिह पुत्र श्री त्रिलोक सिह निवासी-दभौरा मुस्तकम थाना आईटीआई जिला ऊधमसिह नगर उम्र 35 वर्ष

बरामदगी-
1- 03 अदद तमंचे 12 बोर,
2- 04 अदद कारतूस जिन्दा 12 बोर

पुलिस टीम-
1-उ0नि0 प्रकाश सिह बिष्ट थाना आईटीआई जिला उधम सिंह नगर
2- कानि0 82 ना0पु0 रमेश बंग्याल,
3-कानि0 298 ना0पु0 दीपक प्रसाद
4-कानि0 चालक ललित चौधरी

52
3003 views