logo

हमीरपुर:स्वच्छ भारत मिशन के तहत कस्बे में सफाई महाभियान शुरु......

मौदहा हमीरपुर। स्वच्छ भारत मिशन के तहत कस्बे में 156 घंटे की सफाई महाभियान की शुरुआत आज से शुरु हो गई है।जिसकी शुरुआत अधिशाषी अधिकारी और चेयरमैन ने झाड़ू लगाकर की।
अभियान की शुरुआत अधिशाषी अधिकारी सीमा तोमर और चेयरमैन रजा मोहम्मद ने स्वच्छता समिति के नृत्वत में दुर्गा पंडालों ,तालाबों के भीटों से की।ये सफाई महाभियान 25 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगी।
इस बीच अधिशाषी अधिकारी सीमा तोमर और नगरपालिका अध्यक्ष रजा मोहम्मद, सभासद सहित स्वच्छता समिति एवं अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

13
1297 views
  
1 shares