
नागरिक अस्पताल पटौदी में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार के साथ दीनदयाल लक्ष्मी लाडो योजना का शुभारंभ किया गया
नागरिक अस्पताल पटौदी के प्रांगण में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार के साथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय लाडो लक्ष्मी योजना का शुभारंभ किया गया l इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नागरिक अस्पताल पटौदी की वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डाँ नीरू यादव के द्वारा की गई l इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायिका बिमला चौधरी के साथ विशिष्ट अतिथि उपमंडल नागरिक अधिकारी दिनेश लोहाच ने इस कार्यक्रम में भाग लिया l दीप प्रज्वलित करने के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया l इस कैंप में बीपी,शुगर, रक्त जांच,दंत रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, प्रसूति रोग विशेषज्ञ ने लगभग 600 मरीजों की मुफ्त जांच की और मुफ्त दवाइयां वितरित की गई कार्यक्रम में ओम शांति रिट्रीट सेंटर भोड़ाकला की टीम ने सहयोग किया l इसके अलावा लगभग 350 नजर के चश्मे मुफ्त में वितरित किए गए विशेष कर गरीब परिवार से संबंध रखते हैं l लोगों को स्वास्थ्य के बारे में और संपूर्ण आहार के बारे में जानकारी दी गई l अस्पताल में दी जा रही सुविधाओं के बारे में मरीजों को जागरूक किया गया विधायिका बिमला चौधरी ने अस्पताल में मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में भूरी भूरी प्रशंसा की व अस्पताल की साफ सफाई के बारे में चिकित्सा अधिकारी नीरू यादव को शुभकामनाएं दी l विधायिका जी व प्रवर चिकित्सा अधिकारी पटौदी उपमंडल नागरिक अधिकारी दिनेश लोहाच ने पौधारोपण करके कार्यक्रम को सफल बनाया । इस कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का प्रवर चिकित्सा अधिकारी नीरू यादव ने धन्यवाद किया l विधायिका बिमला चौधरी, उप मंडल नागरिक अधिकारी दिनेश लोहाच, डाँ सुशांत शर्मा,भूतपूर्व सरपंच करण सिंह, श्यामलाल अग्रवाल, समस्त अस्पताल स्टाफ मौजूद रहे