logo

*"एक पेड़ माँ के नाम 2.0" अभियान के अंतर्गत 251 पौधों का वृक्षारोपण सम्पन्न, सांसद एवं विधायक ने किया छात्रों को संबोधित*


//जगदलपुर//
सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आज शहीद हरिश्चंद्र नाईक शासकीय महाविद्यालय, तोकापाल के प्रांगण में "एक पेड़ माँ के नाम 2.0" अभियान के तहत एक भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुल 251 पौधों का रोपण किया गया, जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बस्तर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री महेश कश्यप जी रहे, जिन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि – "पर्यावरण संरक्षण आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है और इस दिशा में युवाओं की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। 'एक पेड़ माँ के नाम' न केवल एक वृक्षारोपण अभियान है, बल्कि यह हमारी मातृभक्ति, पर्यावरणीय चेतना और सामाजिक जिम्मेदारी का प्रतीक है।"

इस अवसर पर चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री विनायक गोयल जी ने भी विद्यार्थियों को प्रेरणादायक संबोधन दिया। उन्होंने कहा – "यह पहल मां के प्रति सम्मान और प्रकृति के प्रति प्रेम को एक साथ जोड़ती है। यदि प्रत्येक छात्र अपने जीवन में कम से कम एक पौधा मां के नाम पर लगाए और उसका पालन-पोषण करे, तो आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ और हरा-भरा भविष्य सुनिश्चित किया जा सकता है।"

"एक पेड़ माँ के नाम 2.0" अभियान के तहत रोपे गए पौधों में प्रमुख रूप से नीम, आम, पीपल, अशोक, गुलमोहर और कचनार जैसे छायादार एवं औषधीय वृक्ष शामिल थे। पौधों की देखभाल के लिए महाविद्यालय प्रशासन एवं छात्र परिषद की ओर से विशेष निगरानी समिति का गठन भी किया गया है।

इस अवसर पर बस्तर सांसद महेश कश्यप जी, चित्रकोट विधायक विनायक गोयल जी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष बलदेव मण्डावी जी, पूर्व विधायक बैदुराम कश्यप जी, जिला पंचायत सदस्य कामदेव बघेल जी, सुश्री पदमनी कश्यप जी, सम्पत्ति महादेव नाग जी, जनपद अध्यक्ष श्रीमती रामबती भण्डारी जी, उपाध्यक्ष रितेश दास जोशी जी, जनपद सदस्य डिकेश नाग जी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष संतोष बघेल जी, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष लच्छिन यादव जी, मण्डल अध्यक्ष सोमारू राम कश्यप जी, देवीप्रसाद वेंजाम जी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष फुल सिंह सेठिया जी, बोला श्रिवास्तव जी, चन्द्रकांत भण्डारी जी, मिठकु राम बघेल जी, मुन्ना कश्यप जी, शिव सूर्यवंशी जी, पुरन कश्यप जी, निहान्शु सिंह, बंटी ठाकुर, नगेन्द्र तिवारी जी, जनप्रतिनिधिगण, वन मंडल के अधिकारी, विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं हमारे प्यारे विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।



_____________________

4
299 views