logo

महुली रामलीला में आज होगा राम-सीता विवाह का भव्य मंचन


महुली सोनभद्र (राकेश कुमार कन्नौजिया)_, श्री राजा बरियार शाह खेल मैदान में चल रही श्रीरामलीला ने भक्तिरस और रोमांच का अनोखा संगम प्रस्तुत किया है। पाँचवें दिन धनुष यज्ञ, रावण-बाणासुर संवाद और लक्ष्मण-परशुराम संवाद से जहाँ दर्शक भावविभोर हुए, वहीं अब कल 25 सितंबर को मंचन होगा सभी लीलाओं का शिखर — श्रीराम-सीता विवाह।

इस विशेष प्रसंग में सभी श्रद्धालु और दर्शक बाराती बनकर अयोध्या से जनकपुर के लिए प्रस्थान करेंगे और विवाह का साक्षी बनेंगे। आयोजन की भव्यता को देखते हुए पूरे क्षेत्र में उल्लास और उमंग का माहौल व्याप्त है।


इस अवसर पर समिति अध्यक्ष अरविंद जायसवाल, उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार कन्नौजिया,जितेंद्र जौहरी ,कोषाध्यक्ष अमित कुमार कन्नौजिया, सचिव राकेश कुमार कन्नौजिया, तथा समस्त पदाधिकारी श्रद्धालुओं से राम-सीता विवाह लीला में सम्मिलित होकर स्वयं को धन्य करने का अनुरोध करते हैं।

🌺 "आइए, राम-सीता विवाह की दिव्य लीला में शामिल होकर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन आदर्शों से जुड़ें।" 🌺

0
0 views