
हीरालाल महावर को ‘वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ़ एक्सीलेंस’ व ‘यंग चैंपियन अवॉर्ड’ से सम्मानित
नई दिल्ली/करनाल (हरियाणा):
नेशनल इंटीग्रेटेड फॉर्म ऑफ आर्टिस्ट एंड एक्टिविस्ट (निफा) द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत भारत मंडपम नई दिल्ली व करनाल में भव्य समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम में राष्ट्रीय, राज्य एवं जिला स्तर के यंग चैंपियन चयनित किए गए।
उद्घाटन सत्र में मॉरीशस के राष्ट्रपति धरमबीर गोखूल, अंतरराष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर व लेखक शिव खेड़ा, जापानी एजुकेशनल एम्बेसडर सहित अनेक अंतरराष्ट्रीय हस्तियाँ मुख्य अतिथि रहीं। करनाल में आयोजित द्वितीय सत्र के मुख्य अतिथि हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री हरविंदर कल्याणा रहे।
इसी समारोह में रालावास निवासी युवा सामाजिक कार्यकर्ता हीरालाल महावर (पुत्र श्री नानग राम महावर व श्रीमती मूली देवी महावर) को ‘वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ़ एक्सीलेंस – इंग्लैंड’ का प्रमाणपत्र एवं ‘यंग चैंपियन अवॉर्ड’ प्रदान किया गया। यह सम्मान निफा के संस्थापक प्रीतपाल सिंह पन्नू व वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस इंग्लैंड के प्रतिनिधि द्वारा भेंट किया गया।
सामाजिक कार्यों में सक्रिय हीरालाल महावर पिछले एक दशक से वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान, मतदाता जागरूकता, विशेष योग्यजन व युवाओं को नि:शुल्क खेल प्रशिक्षण, ड्रॉप आउट बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने और नशा-निवारण जैसे अभियानों में उल्लेखनीय योगदान दे रहे हैं। उनके प्रयासों से गाँव–गाँव में पर्यावरण व युवा जागरूकता की लहर पहुँची है।
इस उपलब्धि पर भीम यूथ क्लब रालावास के अध्यक्ष सोनू महावर, सचिव नवल महावर, कोषाध्यक्ष अश्विनी महावर सहित अनेक पदाधिकारियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हीरालाल महावर को बधाई देते हुए निफा का आभार व्यक्त किया।
समारोह में जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर के कई गणमान्यजन – प्रदीप सिंह (सी.ओ. स्काउट), पूनम चौधरी (जिला युवा अधिकारी), डॉ. रामवीर चौधरी (जिला समन्वयक स्वीप ), संस्थापक अध्यक्ष अंबेडकर युवा जन जाग्रति मंडल रजि. निहालपुरा राकेश कुमार मेहरा, कवि कृष्ण कुमार सैनी (जिला अध्यक्ष, राष्ट्रीय कवि चौपाल), शोभा शर्मा (संस्थापक अध्यक्ष, नारी शक्ति शोभा ट्रस्ट), मोहसिन खांन (जिला अध्यक्ष, एन.एस.ओ.) सहित अनेक सामाजिक प्रतिनिधि, युवा कार्यकर्ता और राइजिंग यूथ फाउंडेशन के सदस्य उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि हीरालाल महावर को हाल ही में मथुरा (उत्तर प्रदेश) में ‘आदर्श युवा नायक सम्मान 2025’ से भी सम्मानित किया जा चुका है।
समारोह के अंत में हीरालाल महावर ने सभी अतिथियों, निफा संस्थापक प्रितपाल पन्नू व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अश्विनी शेट्टी सहित सभी गणमान्यजनों का आभार व्यक्त किया।