
स्वच्छता अभियान के तहत हर गांव-गांव में सफाई अभियान के तहत सफाई हो रही है ओर अभियान चल रहा है
स्वच्छता ही सेवा 2025 के दौरान 25.08.2025 गुरूवार को प्रातः 8:00 बजे से 9:00 बजे तक एक घण्टे राष्ट्रव्यापी श्रमदान के तहत पंचायत समिति परिसर में माननीय प्रधान महोदय श्री हरिओम नागर व विकास अधिकारी श्री अभिषेक मीणा के नेतृत्व में समस्त पंचायत समिति अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा परिसर में झाडू लगाकर श्रमदान किया गया तथा स्वच्छता लक्ष्य ईकाई (CTU) चिन्हित स्थानों पर सामुहिक रूप से श्रमदान कर स्वच्छता की भागीदारी में सहयोग प्रदान किया गया। भारत सरकार एवं राज्य सरकार के निर्देशो कम में दिनांक 17.09.2025 से 02.10.2025 तक स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 चलाया जा रहा है यह अभियान स्वच्छोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है जिसका उदेश्य सामुदायिक भागीदारी से स्वच्छता का बढावा देना है तथा अभियान के तहत 2 अक्टुबर तक प्रतिदिन स्वच्छता से सम्बन्धित सभी घटको पर कार्य किया जाकर स्वच्छता गतिविधियां की जानी है।
इसी कम में ब्लॉक की समस्त ग्राम पंचायतों में भी एक दिन, एक घण्टा, एक साथ श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया स्वच्छता श्रमदान के दौरान सहायक विकास अधिकारी श्री राजेन्द्र प्रसाद मीणा, श्री अमरदीन खान, श्री रामरतन मीणा, सहायक अभियन्ता श्री भरत खंगार, ब्लॉक समन्वयक एसबीएम-जी श्री देवकिशन गुर्जर एमआईएस श्री मयक तिवारी, कनिष्ठ तकनिकी सहायक श्री मनीष बंसल, श्री अतुल गालव, श्री छीतरलाल गुलवारिया, श्री विष्णु गोचर, श्री नगेन्द्र कुमार पारेता, श्रीमति भूली कुमारी मेहता, श्री सत्यनारायण नागर, श्री प्रमोद गोयल, श्री संतोष वर्मा, श्री हरिओम भारद्वाज, श्री रविन्द्र भाटी आदि उपस्थित थे