
पीएमश्री राबाउमावि रायपुर विद्यालय व्यावसायिक शिक्षा से संबंधित गतिविधियों के अंतर्गत औद्योगिक भ्रमण सम्पन्न
आज दिनांक 25-09-2025 को पीएमश्री राबाउमावि रायपुर विद्यालय व्यावसायिक शिक्षा से संबंधित गतिविधियों के अंतर्गत स्थानीय विद्यालय के कक्षा 9 व 10 की 80 छात्राओं को औद्योगिक भ्रमण के लिए सीटी मॉल कोटा, 7 वन्डर्स ,गोयल प्रोटीन्स दीपज्योती तेल प्लांट कोटा आदी स्थानों पर जाया गया जिसके तहत आदरणीय श्री संजय जी ताऊ पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष झालावाड़,, श्री मनोज जी गुर्जर भाजपा ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष झालावाडश्री अनिल जी जैन भाजपा नगर अध्यक्ष रायपुर, श्री महेश जी मिश्रा भाजपा मंडल महामंत्री रायपुर, श्री नाथूलाल जी टेलर पूर्व जनपद, श्री बजरंग गुप्ता व्यापार संघ मंडल अध्यक्ष रायपुर, ओर स्थानीय विद्यालय के प्राचार्य महो. कैलाश चन्द दांगी, श्री मुकुट बिहारी गुप्ता आदी ने छात्राओं को भ्रमण हेतु कोटा में सीटी मॉल कोटा, 7 वंडर्स , गोयल प्रोटीन तेल मिल कोटा आदी के लिए भ्रमण बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।छात्राओं के साथ श्री मुकुट बिहारी गुप्ता,श्रीमति अमिता श्रृंगी मेम,श्रीमति पूनम बैरागी, व्यावसायिक प्रशिक्षक महेंद्र नगर , अर्जुन सिंह लोधा भ्रमण के दौरान उपस्थित रहे ।भ्रमण के दोरान इलेक्ट्रोनिक्स एंड हार्डवेयर क्षेत्र से सबन्धित गोयल प्रोटीन्स प्लांट में सेफ्टी नियम,सोयाबीन क्लीन करना,सोयाबीन से तेल निकालना,सोया खली मेकिंग,सोया बडी़, तेल पेकिंग, तेल सप्लाई आदी गतिविधी एवं रिटेल क्षेत्र से संबन्धित प्रोडक्ट डिस्प्ले ,पॉइंट ऑफ सेल,कस्टमर सर्विस,सेफ्टी मेजर्स, केटेगरीज ऑफ प्रोडक्ट,प्रोडक्ट ऑफ्रिंग ,मोड़ ऑफ पेमेंट आदी की जानकारी प्रदान की गई ।सभी के लिए यह शैक्षणिक औद्योगिक भ्रमण नवीन जानकारी से युक्त बेहद रोचक रहा
भ्रमण के दौरान सभी को अल्पाहार वह अंत में भोजन कराया गया
स्कूल की तरफ से गोयल प्रोटीन्स् लिमिटेड कसार प्लांट संस्थापक श्रीमान ताराचन्द जी गोयल व अन्य कर्मचारियों का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।