
बदायूं में एक परिवार पर काल बनकर आई
सोमवार की रात... पूरे परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़.... एक साथ एक ही परिवार के चार लोगों के शवों एक साथ हुआ अंतिम संस्कार ... शादी में शामिल होने आ रहे एक ही परिवार के तीन लोगों की सड़क हादसे में मौत के बाद पिता की भी हार्ट अटैक से मौत..... गांव में पसरा मातम....
मिली जानकारी के मुताबिक बदायूं जिले की बिल्सी कोतवाली क्षेत्र के गांव गुधनी निवासी 30 वर्षीय जसवीर पंजाब के होशियार में मजदूरी करते थे.... वहां से जसवीर अपने भाई की बेटी की शादी में शामिल होने घर आ रहे थे.... उनका पूरा परिवार एक पिकअप में सवार था.. सोमवार की रात उनके परिवार पर काल बनकर आई.... हरियाणा के पानीपत करनाल रोड पर रास्ते में एक ट्रक की टक्कर से उनका बेटा 10 वर्षीय रोहित और छह वर्षीय बेटी की मृत्यु हो गई थी... तो वहीं जसवीर ने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया.....!
जब एक परिवार के तीन शव गाँव पहुंचे... तो चारों ओर चीत्कार मच गया जसवीर के पिता यह सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाए और हार्ट अटैक से उनकी भी मौत हो गई....!
आज मंगलवार को एक ही परिवार के चार लोगों के शवों का एक साथ अंतिम संस्कार कराया गया.....!