logo

गुमशुदा की तलाश

सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि नामः- विष्णु कुमार पुत्र श्री बाबू राम पाल पता म0न0633/19 गुलजार कालोनी थाना चिनहट जनपद लखनऊ उम्रः- 40 वर्ष, पहनावाः- ब्लू टी शर्ट लोअर ग्रे रंग चप्पल सिल्वर रंग हुलिया , गोल चेहरा, रंग सांवला आंख कान नाक कद औसत, काले बाल ,लम्बाईः - 5 फुट 6 इंच दिनांक 30.08.2025 को समय 18.00 बजे घर से बिना बताये कहीं चली गये है । जिसके सम्बन्ध में गुमशदा के परिजनों द्वारा थाना-चिनहट , लखनऊ पर गुमशदगी पंजीकृत संख्या 0122/2025 दर्ज कराया गया है, जिसकी जांच व तलाश मुझ उ.नि. द्वारा की जा रही है । जिस किसी को भी उक्त गुमशुदा के सम्बन्ध में कोई भी जानकारी मिले तो कृपया तत्काल नीचे दिये गये मोबाइल नम्बरों पर सूचना देने अथवा थाना चिनहट पर सूचित करने की कृपा करें ।

उ0नि0 नवनीत मो07830565352 थाना चिनहट लखनऊ
थाना प्रभारी निरीक्षक मो0 9454403846 थाना चिनहट लखनऊ
पिता बाबूराम पाल मो09839404457 कमता चिनहट लखनऊ

23
397 views