logo

दुर्गापूजा महोत्सव पर कैंसर रोगियों के इलाज के लिए विश रिच एंटरटेनमेंट द्वारा तलक़ अज़ीज करेंगे शाम ए ग़ज़ल मरहम - आर जे ऋचा

लखनऊ : लखनऊ में कैंसर रोगियों के इलाज के लिए दुर्गा पूजा महोत्सव के अवसर पर विश रिच एंटरटेनमेंट की पार्टनर व सी ईओ आर जे ऋचा श्रीवास्तव ने सभी देशवासियों को दुर्गापूजा महोत्सव की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विश रिच एंटरटेनमेंट अपने सहयोगी ऑनकोडॉक कैंसर क्लीनिक द्वारा फंड रेजिंग के लिये दिनांक 27 सितंबर, 2025 को संत गाडगेजी महाराज ऑडिटोरियम (एसएनए) गोमतीनगर, लखनऊ में बॉलीवुड गजल उस्ताद श्री तलक़ अज़ीज का लाइव कॉन्सर्ट आयोजित कर रहा है जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोग इस आयोजन में शामिल हो सके और इस खास शाम को और भी खूबसूरत बना सकें।
आगे आर जे ऋचा ने बताया कि इस खास शाम ए ग़ज़ल की टिकट बुक माई शो से भी ले सकते हैं और किसी भी जानकारी के लिए आरजे ऋचा श्रीवास्तव, पार्टनर व सी ईओ, विशरिच एंटरटेनमेंट लखनऊ के दिए गए नम्बर 7678809131 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

4
166 views