चिखली: वार्ड नं 8 खैरूसा बाबा परिसर में सफाई व्यवस्था चरमराई, घंटा गाड़ी महीनों से नहीं पहुंची
चिखली. ( प्र जाकिर खान ) वार्ड क्रमांक 8 के अंतर्गत खैरुश बाबा परिसर के रहवासी इन दिनों भारी गंदगी और प्रशासनिक अनदेखी का सामना कर रहे हैं। इलाके में न तो नियमित सफाई हो रही है और न ही घंटा गाड़ी कचरा उठाने आ रही है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि पिछले कई हफ्तों से कचरा जमा होता जा रहा है, जिससे बदबू, मच्छर और बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। गलियों में जलजमाव और कूड़े का अंबार लगा हुआ है, लेकिन नगर परिषद की तरफ से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।
*नागरिकों की मांग:*
• नियमित सफाई हो
• घंटा गाड़ी रोजाना चलाई जाए
• कीटनाशक छिड़काव किया जाए
• जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई हो
*प्रशासन से निवेदन है* कि जल्द से जल्द इस क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को सुचारु किया जाए, ताकि नागरिकों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण मिल सके।