बेटी की मां ने पैसे की लालाच के लिए अपनी बेटी को किडनी देने से मना किया सास बड़ी मिसाल बनकर सामने आई
यह मामला थाना राजा के रामपुर क्षेत्र का है बेटी की मां अपने बेटी के मरने का इंतजार कर रही थी कि यह कब मरेगी तो उसकी ससुराल वालों को लूटा जाएगा लेकिन स एक बड़ी मिसाल बनकर सामने आई जिसने अपनी बहू को किडनी देकर उसकी जान को बचाया सास से बहू का ब्लड ग्रुप मैच कर गया और सास ने उसकी किडनी देने का फैसला किया