logo

अबुल्हा दरगाह पर हुआ मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

जिला अस्पताल आगरा ने गुरुवार को अबू लाला की दरगाह पर मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया, जिसमें 965 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें निशुल्क परामर्श एवं उपचार सेवाएं प्रदान की गईं। इस शिविर में मरीजों को एचआईवी जांच, सामान्य स्वास्थ्य सेवाएं, हेपेटाइटिस जांच और निशुल्क परामर्श सेवाएं उपलब्ध कराई गईं।

शिविर में 976 मरीजों ने उठाया लाभ

शिविर में कुल 976 मरीजों ने लाभ उठाया, जिसमें दो एचआईवी पॉजिटिव, 96 हेपेटाइटिस-बी पॉजिटिव और 33 हेपेटाइटिस-सी पॉजिटिव मरीज पाए गए। शिविर में डॉ. अशोक कुमार लाठियान, डॉ. जनार्दन बाबू, डॉ. राजनिधि, डॉ. प्रदीप कुमार और डॉ. मन्नू शर्मा सहित कई विशेषज्ञ उपस्थित रहे। शिविर का उद्देश्य जिले के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं और सुरक्षा उपलब्ध कराना था, ताकि वे समय पर जांच और इलाज करा सकें।

32
24 views