एनसीसी आर्मी विंग आगरा कॉलेज ने चलाया श्रमदान अभियान
एनसीसी आर्मी विंग आगरा कॉलेज, आगरा के कैडेट्स ने "एक दिन-एक घंटा-एक साथ" कार्यक्रम के अंतर्गत श्रमदान किया। इस अभियान में कैडेट्स ने प्राचार्य आवास के पीछे एक स्थान को चिह्नित कर उसकी सफाई की और वहां के कचरे को एकत्रित कर नियत स्थान पर डाला।
शिविर में शामिल हुए 150 कैडेट्स
कंपनी कमांडर कैप्टन अमित अग्रवाल के निर्देशन में चलाए गए इस अभियान में 150 कैडेट्स ने हिस्सा लिया। प्राचार्य प्रो सीके गौतम ने कैडेट्स की पहल की सराहना की और कहा कि एनसीसी कैडेट्स ने पूरे देश भर में सफाई अभियान के प्रति सामान्य नागरिकों को जागृत कर उनके कर्तव्य का बोध कराया है।