logo

"जय जय राधारमण हरिओम" के भजनों पर झूमे भागवत प्रेमी, भीतरगाँव के माँ देविहई मंदिर प्रांगण में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में उमड़ी भक्तों की भीड़।

भीतरगाँव के माँ देविहई मंदिर प्रांगण में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में भक्ति और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। कथा व्यास पंडित मुरलीमानोहर शास्त्री अपने मधुर वचनों और भावपूर्ण व्याख्या से श्रद्धालुओं को रसस्नान करा रहे हैं।

कथा स्थल पर जब "जय जय राधारमण हरिओम" जैसे भजनों की स्वर लहरियाँ गूँजीं तो पूरा पंडाल झूम उठा। भागवत प्रेमी श्रद्धालु नृत्य और कीर्तन में खो गए।

माँ देविहई मंदिर प्रांगण भक्ति, श्रद्धा और उत्साह से सराबोर दिखाई दे रहा है। कथा में प्रतिदिन भारी संख्या में श्रद्धालु जुट रहे हैं और दिव्य रसधारा का आनंद ले रहे हैं।

14
783 views